बसपा नेता ब्लविंदर कुमार का सनसनीखेज आरोप, कहा- AAP के MLA के दबाव में पुलिस ने कर डाला 200 से ज्यादा फर्जी FIR

जालंधर में बसपा नेता ब्लविंदर कुमार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस दौरान उन्होंने पुलिस और AAP के MLA पर कई बड़े आरोप लगाए है।
उन्होंने कहा कि हम सभी मीडिया के ध्यान में लाना चाहते हैं कि सत्ताधारी पार्टी द्वारा पुलिस के माध्यम से गांव धालीवाल कादियां में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। गांव धालीवाल कादियां के गुरु रविदास गुरु घर के प्रमुख हैं, लेकिन संतधारी गुट के लोगों ने गांव समुदाय की सहमति के बिना उन्हें जबरदस्ती हटाने की कोशिश की।
इसको लेकर वहां झगड़ा हो गया था और उस दौरान गांव के मौजूदा सरपंच को चोंटे लगी थी लेकिन थाना लांबड़ा पुलिस ने पहले एकतरफा कार्रवाई करते हुए गांव के सरपंच, जो लगातार दूसरी बार सरपंच बने हैं और पहले पंचायत सदस्य थे, उनके अलावा गुरु घर के प्रधान धर्मपाल और अन्य अज्ञात लोगों सहित 9 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर नंबर 38/25 धारा 303 (2), 351 (2), 190 बीएनएस के तहत झूठा चोरी का मामला दर्ज किया गया।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान जब हम देहाती को मिले तो पुलिस ने जांच कर चोरी की धारा 303 को हटा दिया लेकिन सत्ताधारी पार्टी के प्रभाव में आकर लाबड़ा थानेदार बलबीर सिंह, डीएसपी करतारपुर विजय कुंवर ने दोबारा वह धारा लगा दी और इस मामले में नामजद एंजल नामक युवक को अवैध रूप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जो अभी भी जेल में है।
उसको जेल भेजने के बाद जिला ग्रामीण पुलिस गांव के सरपंच व गुरुद्वारा के प्रधान धर्मपाल को लगातार परेशान कर रही है कि वे अपने पद छोड़ दें, अन्यथा उन्हें भी इसी तरह जेल भेजा जाएगा। इस तरह पुलिस लगातार धमका रही है।