तीन दिन बाद भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षा बंधन है। इस त्योहार से पहले पंजाब के फिरोजपुर में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। यहां सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। फिरोजपुर के मल्लांवाला में मक्खू-मल्लांवाला रोड स्थित गांव मल्लू वालिए के नजदीक बुधवार को कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई। दोनों मृतक रिश्ते में भाई-बहन थे।
मृतकों की पहचान गुरविंदर सिंह (28) और राजवीर कौर (26) के तौर पर हुई है। दोनों में किसी की अभी शादी नहीं हुई थी। राजवीर कौर गुरविंदर सिंह की मासी की बेटी थी। हादसे की सूचना मिलते ही थाना मल्लांवाला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है। आरोपी भोला सिंह की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक गुरविंदर सिंह निवासी बस्ती आशा सिंह वाली (मल्लांवाला) की मां बीमार चल रही है। वह इन दिनों बठिंडा के अस्पताल में भर्ती है। गुरविंदर सिंह बुधवार को अस्पताल में भर्ती अपनी मां से मिलने बठिंडा गया था। मां से मिलकर वह अपनी मासी की बेटी राजवीर कौर निवासी गां साबू वालकरें, थाना लोहियां के साथ बाइक पर सवार होकर मल्लांवाला अपने घर लौट रहा था। जैसे ही मक्खू-मल्लांवाला रोड स्थित गांव मल्लू वालिए पहुंचा तो एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजवीर कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुरविंदर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, वहां उसकी मौत हो गई। आरोपी चालक वहीं पर कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।