breaking news : भारत ने 41 कनाडाई राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर
भारत ने कनाडा से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तानी निजहर की हत्या पर जारी तनाव के बीच यह फैसला लिया गया है. इन राजनयिकों को भारत छोड़ने के लिए 10 अक्टूबर तक की समय सीमा दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 41 राजनयिक समय सीमा के बाद भारत में ही रहेंगे. उन्हें मिलने वाली छूट और अन्य लाभ बंद कर दिए जाएंगे. भारत में लगभग 62 कनाडाई राजनयिक काम करते हैं। 10 अक्टूबर के बाद कनाडा के सिर्फ 21 राजनयिक ही देश में रहेंगे. इससे पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि हमने कनाडा से साफ कह दिया है कि दोनों देशों में राजनयिकों की संख्या बराबर होनी चाहिए. वियना कन्वेंशन के तहत यह जरूरी है। गौरतलब है कि 18 सितंबर को कनाडाई पीएम ट्रूडो ने भारत सरकार पर खालिस्तानी निजहर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने एक भारतीय राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया था। कनाडा की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने भी अपने एक राजनयिक को देश छोड़ने के लिए कहा। इसके बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं बंद कर दीं.