चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बूम बैरियर का काम शुरू: QR कोड स्कैन के बाद ही प्लेटफॉर्म पर एंट्री, एयर कॉनकोर्स में इंतजार करेंगे यात्री

0

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बूम बैरियर लगाने का काम आखिरकार शुरू हो गया है। चार महीने पहले इसका ऐलान किया गया था और अब कंपनी ने पंचकूला व चंडीगढ़ दोनों तरफ इसका काम शुरू कर दिया है। बूम बैरियर लगने के बाद यात्री केवल QR कोड स्कैन करने के बाद ही प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे।

 

नए सिस्टम के तहत यात्रियों को छोड़ने या लेने वाले परिजन सीधे प्लेटफॉर्म तक नहीं जा पाएंगे। उन्हें एयर कॉनकोर्स में ही इंतजार करना होगा। यहां तक कि अगर किसी यात्री की ट्रेन लेट भी हो, तो उसे भी प्लेटफॉर्म पर जाने की इजाजत नहीं होगी और उसे एयर कॉनकोर्स में रुकना पड़ेगा।

 

स्टेशन पर यात्रियों के इंतजार के लिए 72 मीटर x 80 मीटर का विशाल एयर कॉनकोर्स तैयार किया जा रहा है। इसका फिनिशिंग काम चल रहा है और इसमें बैठने व अन्य इंतजार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

पहले चरण में बड़े स्टेशनों पर होगी शुरुआत

 

अधिकारियों के मुताबिक, पहले चरण में रेलवे उन स्टेशनों पर यह प्रक्रिया शुरू करेगा, जहां रोजाना 20 हजार से अधिक यात्री फुटफॉल होता है। इसके बाद धीरे-धीरे इस सिस्टम को अन्य स्टेशनों पर भी लागू किया जाएगा।

 

स्टेशन पर यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए बनाए जा रहे फुट ओवरब्रिज (FOB) का काम लगभग 70% पूरा हो चुका है। जानकारी के अनुसार स्टेशन के दोनों छोर पर 12 मीटर चौड़े दो FOB बनाए जा रहे हैं -एक कालका की तरफ और दूसरा अंबाला की तरफ।

 

इन FOB को पंचकूला और चंडीगढ़ स्टेशन भवन से जोड़ा जाएगा। यात्री इन FOB के जरिए लिफ्ट और सीढ़ियों की मदद से प्लेटफार्म तक पहुंच सकेंगे।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *