कपड़ा फैक्ट्री में फटा बॉयलर, आसमान में छाया धुएं का गुबार, दूर तक उठीं आग की लपटें, 2 की मौत, कई मजदूर घायल
सूरत में सोमवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। सूरत के कड़ोदरा क्षेत्र के जोलवा में स्थित संतोष डाइंग मिल में बॉयलर फटने से 2 मजदूरों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में मजदूर घायल भी हुए हैं। सूरत दमकल विभाग और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची हुई है। घायल मजदूरों को अस्पताल भेजा जा रहा है।
हादसे के बाद फैक्ट्री में काफी संख्या में घायल मजदूर दिखाए दिए, जो दर्द के मारे कराह रहे थे। साथी मजदूर उनकी सहायता करने में लगे हुए थे। बॉयलर फटने के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया। आसमान में ऊंची आग की लपटें उठती हुई दिखाईं दीं।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
