रोहतास में खूनी मंजर: युवक ने पत्नी और पिता को मारी गोली, फिर किया सुसाइड
भानस थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में सोमवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। एक विक्षिप्त युवक ने अपनी पत्नी व पिता को गोली मार मौत के घाट उतार दिया।
बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में डिहरा निवासी पिता शालीग्राम सिंह 80 वर्ष, पुत्र अमित कुमार सिंह 40 वर्ष तथा नीलू देवी 32 शामिल हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में ले पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।
इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से अवैध दोनाली बंदूक, तीन खोखा, एक मिस फायर कारतुस तथा मेंटल एवं नींद की दवा बरामद की है।
जानकारी मिलते ही एएसपी संकेत कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। विस्तृत जांच के लिए एफएसएल की टीम मृतक अमित की अंगुली का निशान तथा दवा अपने साथ ले गई।
घटना के बारे में बड़ा भाई मनीष सिंह ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से अमित की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, उसका वाराणसी में इलाज चल रहा था।
अमित 2007 से पूर्व आर्मी की बहाली में बिहारशरीफ गया था, जहां फिजिकल टेस्ट के दौरान कम लंबाई होने के कारण छंट गया। इसके बाद से ही उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी।
उसी समय से आरोपी का इलाज चल रहा था। बीती रात घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। मध्य रात्रि को अचानक गोली की आवाज सुनकर परिवार के सभी सदस्यों की नींद खुल गई।
उन्होंने बताया कि दौड़कर उसके कमरे की तरफ जाने पर देखा कि अमित की पत्नी नीलू की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। इस दौरान पिता शालिग्राम सिंह द्वारा कुछ समझाने की कोशिश की गई तो उन्हें भी गोली मार दी।
इसके बाद आरोपी ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी धमकाया। उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी लोग डर के कारण घर में ही छिप गए।
एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि घटना के बारे में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि डायल 112 द्वारा घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंच घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है। घटनास्थल से अवैध दुनाली बंदूक, तीन खोखा तथा एक मिसफायर कारतूस के साथ नींद तथा मेंटल हेल्थ से संबंधित दावा बरामद की गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
