Haryana Election 2024 : BJP से टिकट ना मिलने से नाराज विधायक लक्ष्मण नापा ने चुन लिया नया रास्ता, आज ही उठाएंगे ये कदम

0

हरियाणा के रतिया से टिकट ना मिलने से नाराज विधायक लक्ष्मण नापा  (Lakshman NapaP) ने आज (5 सितंबर) बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. अब वह कांग्रेस ज्वाइन करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वह पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामेंगे. बता दें कि टिकट ना मिलने से बीजेपी में इस्तीफे की झड़ी लग गई है. एक के बाद एक बड़े नेता पार्टी को अलविदा कह रहे हैं.

नापा ऐसे समय में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जाने का मन बना लिया है जब कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं हुई है. उसकी पहली सूची आज आ सकती है. तो क्या नापा को कांग्रेस की ओऱ से टिकट मिलने की पेशकश की गई है? इस तरह के सवाल अब उठ रहे हैं.

कई विधायकों के काटे गए टिकट
बीजेपी ने बुधवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जिसमें 67 उम्माीदवारों के नाम हैं. बीजेपी ने इस सूची के जरिए जातिगत समीकरण को साधने की कोशिश और दूसरी पार्टी से आए नेताओं को भी टिकट दिया है लेकिन अपने ही नेताओं को नाराज भी कर बैठी है. साल 2019 में चुनकर आए कुछ विधायकों का टिकट काट दिया है. इसी बात से नाराज होकर अब तक पांच नेता इस्तीफा दे चुके हैं.

इन नेताओं का आ चुका है इस्तीफा
इस्तीफा देने वालों में रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा भी हैं. बीजेपी ने रतिया से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है. बता दें कि टिकट की घोषणा के बाद बीजेपी से अब तक कर्णदेव कंबोज, सुखविंदर श्योराण, अमित जैन और शमशेर गिल ने इस्तीफा दे दिया है. कर्णदेव का कहना है कि पार्टी गद्दारों को तवज्जो दे रही है.

वहीं, अब मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और उनका कहना है कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. वह रानिया से टिकट ना दिए जाने से नाराज हैं. उनका कहना है कि पार्टी ने उन्हें डबवाली से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. चौटाला ने अब शक्ति प्रदर्शन करने का मन बना लिया है और इसके लिए वह रोड शो करेंगे.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *