भाजपा का फरीदाबाद नगर निगम को क्लीन-टाउन व ग्रीन-टाउन बनाने का संकल्प

0

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद नगरों में तेज गति से विकास होने का दावा किया। फरीदाबाद में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने फरीदाबाद नगर निगम के लिए तैयार किए गए संकल्प पत्र की मुख्य-मुख्य बातें रखी। बड़ौली ने कहा कि भाजपा का यह संकल्प पत्र फरीदाबाद के नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला और जनभावनाओं के अनुसार तैयार किया गया संकल्प पत्र है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर व्यक्ति के लिए न्याय करने वाली सरकार है। इस मौके पर संकल्प पत्र कमेटी के चेयरमैन एवं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी मौजूद रहे। बड़ौली ने कहा कि भाजपा संकल्प पत्र के एक-एक वादों को गारंटी के साथ पूरा करेगी। भाजपा का लक्ष्य मानसून से पहले गड्ढों को भरना है ताकि जलभराव से बचा जा सके। मेवला-महाराजपुर अंडरपास, ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास और ग्रीनफील्ड अंडरपास जैसी मुख्य सड़कों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बड़ौली ने कहा कि हम हर गली उन्नत गली योजना शुरू करेंगे जिसके तहत जवाहर कॉलोनी, सारन, पावित्य कॉलोनी, पाली रोड, बड़खल गांव, अंखिर गांव, एसजीएम नगर और संजय कॉलोनी जैसे मार्गो पर सड़क रखरखाव और जल निकासी प्रणाली की सफाई पर खास ध्यान दिया जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीवर सुधार अभियान के तहत पूरे शहर के प्रमुख इलाकों के सीवरेज की साल में दो बार सफाई, गोंछी ड्रेन की सफाई प्राथमिकता के आधार पर एक निश्चित समय सीमा के तहत की जाएगी। मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि ‘‘निर्मल फरीदाबाद अभियान’’ चलाकर कचरा निपटान प्रणाली को तत्काल और दीर्घकालिक सुधारों के माध्यम से सशक्त किया जाएगा, जिससे फ़रीदाबाद नगर निगम को क्लीन-टाउन, ग्रीन-टाउन में बदलने के सपने को पूरा कर सकेंगे। पूरे शहर में 90 दिनों के भीतर खुले स्थानों में जमे कचरे को हटाया जाएगा और क्षेत्र को साफ-सुथरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों के लिए नगर निगम में स्वीकृत पदों को नियमित भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाएगा। राज्य सरकार के साथ मिलकर नए कचरा संग्रहण टेंडरों की मंजूरी सुनिश्चित की जाएगी और पिछले ठेकेदार से संबंधित विवादों का समाधान किया जाएगा। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण सेवाओं का विस्तार भी किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्रों में सीसीटीवी के तहत निगरानी बढ़ाई जाएगी। डबुआ कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, बड़खल गांव, फतेहपुर चंदीला, बसेलवा कॉलोनी पर विशेष फोकस रहेगा। पूरे नगर निगम क्षेत्र में हर महीने एंटी-पेस्ट फॉगिंग करवाएंगे ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता बनी रहे।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *