विमल नेगी मौत मामले में आज राजभवन पहुंची भाजपा, राज्यपाल को ज्ञापन सौंप CBI जांच की मांग – BJP MEET GOVERNOR IN RAJ BHAVAN

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर आज भाजपा राजभवन पहुंची है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल समेत भाजपा विधायक दल ने शुक्रवार सुबह ही राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से राजभवन में मुलाकात की. भाजपा ने विमल नेगी की मौत मामले में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और सीबीआई जांच की मांग की. इसके अलावा भाजपा ने HPPCL के दूसरे अधिकारी के खिलाफ भी मामला दर्ज करने की मांग उठाई.
जयराम ठाकुर ने कहा कि विमल नेगी के परिजनों ने प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा और निदेशक देशराज को चीफ इंजीनियर की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों का कहना है कि ये अधिकारी विमल नेगी को गलत काम करने के लिए दबाव डालते थे. जिसके कारण विमल नेगी मानसिक तनाव में रहते थे. विमल नेगी की मानसिक प्रताड़ना इतनी बढ़ गई थी कि परेशान होकर वो ये कदम उठाने के लिए मजबूर हो गए, इसलिए इन अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एफआईआर में सिर्फ एक ही अधिकारी का नाम है. जबकि दूसरे अधिकारी का नहीं है, बल्कि सिर्फ उनके पद का जिक्र किया गया है. जबकि उस अधिकारी को एफआईआर दर्ज करने से पहले ही पद से हटा दिया गया था. यहीं नहीं सरकार ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को जांच का जिम्मा दिया. जिस घटना में आईएएस अधिकारी की संलिप्तता हो, उस घटना की जांच अगर दूसरा आईएएस अधिकारी करेगा तो निष्पक्ष जांच पर प्रश्न चिन्ह लगेगा ही. जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक दल मांग करता है कि इस घटना की एफआईआर में दूसरे अधिकारी का भी नाम शामिल किया जाए और इस घटना की और दो सालों में एचपीपीसीएल की गतिविधियों की जांच सीबीआई से करवाई जाए.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now