चंड़ीगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा का पुलिस से धक्का मुक्की, अध्यक्ष समेत कई महिलाएं हिरासत में
चंडीगढ़ में भाजपा के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. चंड़ीगढ़ पुलिस ने पंजाब भाजपा के महिला मोर्चा की अध्यक्ष जय इंदर कौर समेत कई महिलाओं को हिरासत में लिया. इन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के चंडीगढ़ स्थित बंगले का घेराव करने की योजना बनाई थी. जिसके चलते पुलिस के साथ धक्का मुक्की हो गई.
यह विरोध प्रदर्शन आम आदमी पार्टी द्वारा महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने चुनावी वादे के पूरा न होने के खिलाफ था. विरोध प्रदर्शन करते हुए महिलाओं ने पंजाब CM भगवंत मान के सरकारी आवास की ओर कूच किया. इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री आवास से 200 मीटर दूर बैरिकेडिंग लगाकर रोका. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. कुछ महिला प्रदर्शनकारी बैरिकेड पर भी चढ़ गईं, जिन्हें रोक रही पुलिस के साथ उनकी धक्का-मुक्की भी हुई.
प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार न होने के कारण पुलिस ने उन्हें धक्के देर बैरिकेड से दूर खदेड़ दिया. इस दौरान महिला मोर्चा की स्टेट प्रेसिडेंट जयइंदर कौर के साथ खींचतान और धक्का-मुक्की हुई. इस बीच पुलिस ने जयइंदर कौर समेत कई महिला प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर बस में बैठा लिया.
पुलिस का रवैया देखकर अन्य महिला प्रदर्शनकारी भड़क गईं और उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस की बस का घेराव कर लिया. पुलिस ने हिरासत में ली गई प्रदर्शनकारियों को लेकर चली गईं. इस दौरान जयइंदर कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं को 1100 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद भी वादा पूरा नहीं किया गया.
पंजाब AAP के प्रवक्ता बलतेज पन्नू ने BJP महिला मोर्चा के प्रदर्शन पर तंज करते हुए जयइंदर कौर से कहा कि वे पहले अपने पिता कैप्टन अमरिंदर कौर से सवाल पूछें.
