Haryana Election: BJP के संकल्प पत्र को मनोहर लाल खट्टर ने बताया ‘संतुलित’, कांग्रेस के घोषणापत्र पर किया बड़ा दावा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने गुरुवार अपना घोषणापत्र जारी किया है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के घोषणापत्र में बहुत संतुलित तरीके से हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. महिलाओं, युवाओं, किसानों, पिछड़े समाज, सबका ध्यान रखा गया है. उसमें युवाओं के लिए नौकरी की भी चिंता की गई है. हमने सोच-समझकर, सारा बजट का हिसाब लगाकर घोषणाएं की हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कई राज्यों में बिना रिसोर्सेज का ध्यान रखें कई बड़ी घोषणाएं कर दीं, उसके बाद उन्हें पीछे हटना पड़ा चाहे वो हिमाचल हो या फिर कर्नाटक. इसके अलावा राजस्थान और छतीसगढ़ में उन्होंने जो घोषणाएं की थींस उसे पूरा नहीं कर पाए. हम वो वादे करते हैं जो पूरा कर सकते हैं.
मनोहर लाला खट्टर ने कहा कि हरियाणा की आर्थिक स्थिति आसपास के प्रदेशों से आज भी अच्छी है. पंजाब लोस में चल रहा है उनके पास सैलरी देने के पैसे नहीं बचे हैं. जो उन्होंने घोषणाएं की थीं. एक-एक करके वापस ले रहे हैं. क्यों ले रहे हैं, क्योंकि पैसों का काम पैसों से चलता है. इसलिए हमने सारा सोच समझकर सारा हिसाब-किताब लगाकर सारी घोषणाएं की हैं. महिलाओं को 2100 रुपये हर महीने देने की घोषणा हमने बहुत योजनापूर्वक हिसाब-किताब लगाकर की है. हर ऐसी महिला जो इसके लिए पात्र होंगी उन्हें 2100 रुपये महीना मिलेंगे.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी करने से पहले कोई हिसाब-किताब नहीं लगाया, क्योंकि वो 10 साल से सत्ता से बाहर है. एक तरफ तो कांग्रेस हमारी सरकार पर कर्ज लेने का आरोप लगाती है, वहीं दूसरी तरफ अनाप-शनाप घोषणाएं की हैं, जिसकी वजह से उन्हें हर महीने 50 हजार करोड़ रुपये कर्ज लेना पड़ेगा तो इससे प्रदेश नहीं चल पाएगा.