Haryana Election: बीजेपी को लगा बड़ा झटका, सिरसा जिला सचिव सहित कई नेताओं ने पार्टी को कहा अलविदा, कंवरजीत चहल बोले- पहले जैसी नहीं रही भाजपा

0

हरियाणा में जहां एक तरफ बीजेपी के बड़े नेता विपक्षी दलों को निशाना बनाने में लगे हुए है, वहीं दूसरी तरफ उनके ही दल के कई नेताओं ने आज रविवार को पार्टी को अलविदा कह दिया। सिरसा में जिला सचिव कंवरजीत सिंह चहल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद कहा कि आगे का नेतृत्व कार्यकर्ता तक करेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष को कंवरजीत चहल ने निजी कारणों से पार्टी छोड़ने की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी अब पहले की तरह नहीं रही।

बता दें कि कंवरजीत चहल के साथ पूर्व सरपंच अनूप सहरावत बप्पा हलका कालांवाली, हरबंस लाल कंबोज पूर्व सदस्य किसान मोर्चा, बड़ागुढ़ा मंडल महामंत्री एवं पूर्व वाइस चेयरमैन सरदार बलकौर सिंह चहल, ऐलनाबाद से जगसीर सिंह, सिरसा से जगतार सिंह बराड़, रानिया से महेंद्र पाल कंबोज और इनके अलावा खजान चंद नंबरदार, राजकरण सिंह एडवोकेट, भूपेंद्र सिंह दोदर और सुरजीत सिंह ने भी पार्टी छोड़ दी है। इन सभी नेताओं ने कहा कि आगे की राजनीति कहा कि वे आगे की राजनीति किस पार्टी में रहकर करेंगे, इसका फैसला वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर लिया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने से नाराज महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नीना राठी और हरियाणा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राठी ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। कहा जा रहा है कि ये दोनों नेता 23 सितंबर को रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। राठी दंपत्ति का कहना है कि उन्होंने पार्टी के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम किया, लेकिन उन्हें  बीजेपी ने नजरअंदाज किया।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *