Bigg Boss 19: सलमान के शो में 19 कंटेस्‍टेंट की होगी एंट्री, 3 वाइल्‍ड कार्ड, इस बार घर के अंदर भी होगी वोटिंग

0

‘बिग बॉस 19’ की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सलमान खान इसी महीने 24 अगस्‍त को इस पॉपुलर रियलिटी शो का आगाज करने वाले हैं। इस बार शो की थीम ‘राजनीति’ है। लिहाजा, मेकर्स घर के अंदर भी वोटिंग करवाने वाले हैं, वो भी हर हफ्ते। जी हां, नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में कुल 16 कंटेस्‍टेंट की एंट्री होगी, जिसमें एक दिग्‍गज राजनेता भी होंगे। जबकि इसके बाद बीच-बीच में 3 वाइल्‍ड कार्ड कंटेस्‍टेंट भी शो में अपनी बाजी लगाने आएंगे।

‘बिग बॉस 19’ अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है। बताया जाता है कि यह शो 5 महीने चलेगा। ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार शो में कुल 19 कंटेस्‍टेंट्स की एंट्री होगी। इनमें से 16 जहां ग्रैंड प्रीमियर के दिन दाख‍िल होंगे, वहीं 3 वाइल्‍ड कार्ड कंटेस्‍टेंट होंगे। एक अन्‍य रिपोर्ट में कहा गया है कि शो के कुछ Ex कंटेस्टेंट्स भी एंट्री ले सकते हैं।

‘इंडियन एक्‍सप्रेस’ ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि इस साल ‘बिग बॉस’ के घर के बेडरूम में सिर्फ 15 लोग ही रह सकते हैं। यहां 15 बेड होंगे, और इस बार कोई डबल बेड नहीं होगा। सलमान खान 22 और 23 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग करेंगे। कंटेस्‍टेंट्स की लिस्‍ट में इस बार एक मशहूर राजनेता भी होंगे। हालांकि, संजय निरुपम से तेजिंदर बग्‍गा तक हमने इससे पहले भी कई नेताओं को शो में देखा है। लेकिन यह भी सच है कि वो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए।

बहरहाल, इस बार सीजन 19 का थीम ‘राजनीति’ है, इसलिए दर्शकों के साथ ही इस बार घर के अंदर मौजूद कंटेस्‍टेंट्स भी वोटिंग करेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि घर में अंदर एंट्री कर रहे कंटेस्‍टेंट्स को सलमान खान प्रीमियर के दिन ही दो टीम में बांट देंगे। इनमें एक सत्ता पक्ष होगा और दूसरा विपक्ष। हर टीम को अपना एक नेता चुनना होगा और इसके लिए वोटिंग होगी।

गेम के फॉर्मेट के हिसाब से इस बार टीम के द्वारा चुने गए नेता को ‘सरकार’ बनाने का मौका दिया जाएगा। वह ना सिर्फ अपनी टीम के भीतर, बल्कि विपक्ष की टीम से भी लोगों को ज‍िम्मेदारियां और मंत्रायल सौंपेगा। इसके लिए घर में किचन मिनिस्‍टर यानी रसोई मंत्री, बेडरूम मिनिस्‍टर जैसे मंत्री होंगे, जो पूरे हफ्ते अपनी सत्ता चलाएंगे। विपक्ष के पास मौका होगा कि वह सत्ता पक्ष को चुनौती दे। इसके लिए दोनों टीमों को समय-समय पर सीक्रेट टास्‍क दिए जाएंगे।
शो के कंटेस्‍टेंट्स को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट आ रही हैं। अब बताया जा रहा है कि श्रीराम चंद्रा और एक्‍ट्रेस हुनर हाली शो के लिए कंफर्म हो चुके हैं। बीते दिनों ऐसी खबर आई थी कि ‘तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा’ फेम गुरुचरण सिंह से भी शो के लिए संपर्क किया गया है। जेनिफर मिस्‍त्री का भी नाम सामने आया था। लेकिन अब कहा जा रहा है कि वह शो में नहीं होंगी। फिलहाल, जिन सेलेब्‍स के नाम लगभग कंफर्म समझे जा रहे हैं, उनमें आमिर अली, मुग्धा चापेकर, चांदनी शर्मा, नियति फतनानी, अमाल मलिक, मिस्टर फैजू, जन्नत जुबैर, रति पांडे, धनश्री वर्मा, अपूर्व मुखीजा और गौरव खन्ना शामिल हैं। इसके अलावा, कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी इस सीजन में शामिल होने वाले हैं।
इस बार 5 महीने के शो में से शुरुआती तीन महीनों को सलमान खान होस्‍ट करेंगे, वहीं इसके बाद अनिल कपूर, करण जौहर और फराह खान को इसकी कमान सौंपी जाएगी। ग्रैंड फिनाले में सलमान दोबारा लौटेंगे और विनर के नाम का ऐलान करेंगे। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि सलमान खान को ‘बिग बॉस 19’ के लिए अब तक की सबसे अध‍िक 120 से 150 करोड़ रुपये की फीस मिली है।
मेकर्स ने ‘बिग बॉस 19’ को ओटीटी फर्स्‍ट स्‍ट्रैटेजी के साथ लाने का फैसला किया है। इसके तहत, 24 अगस्त 2025 से जहां इसे कलर्स टीवी और जियोहॉटस्‍टार दोनों पर प्रसारित किया जाएगा, वहीं ट्व‍िस्‍ट ये है कि JioHotstar पर हर दिन शो का नया एपिसोड 90 मिनट पहले आएगा। आप इसे OTT पर रात 9:00 बजे और फिर कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे से देख सकते हैं। इसके अलावा 24×7 वाली लाइव फीड भी दिखाएगी जाएगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *