Bigg Boss 19: सलमान के शो में 19 कंटेस्टेंट की होगी एंट्री, 3 वाइल्ड कार्ड, इस बार घर के अंदर भी होगी वोटिंग

‘बिग बॉस 19’ की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। सलमान खान इसी महीने 24 अगस्त को इस पॉपुलर रियलिटी शो का आगाज करने वाले हैं। इस बार शो की थीम ‘राजनीति’ है। लिहाजा, मेकर्स घर के अंदर भी वोटिंग करवाने वाले हैं, वो भी हर हफ्ते। जी हां, नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में कुल 16 कंटेस्टेंट की एंट्री होगी, जिसमें एक दिग्गज राजनेता भी होंगे। जबकि इसके बाद बीच-बीच में 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी शो में अपनी बाजी लगाने आएंगे।
‘बिग बॉस 19’ अब तक का सबसे लंबा सीजन होने वाला है। बताया जाता है कि यह शो 5 महीने चलेगा। ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार शो में कुल 19 कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी। इनमें से 16 जहां ग्रैंड प्रीमियर के दिन दाखिल होंगे, वहीं 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होंगे। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि शो के कुछ Ex कंटेस्टेंट्स भी एंट्री ले सकते हैं।
‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि इस साल ‘बिग बॉस’ के घर के बेडरूम में सिर्फ 15 लोग ही रह सकते हैं। यहां 15 बेड होंगे, और इस बार कोई डबल बेड नहीं होगा। सलमान खान 22 और 23 अगस्त को ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग करेंगे। कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में इस बार एक मशहूर राजनेता भी होंगे। हालांकि, संजय निरुपम से तेजिंदर बग्गा तक हमने इससे पहले भी कई नेताओं को शो में देखा है। लेकिन यह भी सच है कि वो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए।
बहरहाल, इस बार सीजन 19 का थीम ‘राजनीति’ है, इसलिए दर्शकों के साथ ही इस बार घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स भी वोटिंग करेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि घर में अंदर एंट्री कर रहे कंटेस्टेंट्स को सलमान खान प्रीमियर के दिन ही दो टीम में बांट देंगे। इनमें एक सत्ता पक्ष होगा और दूसरा विपक्ष। हर टीम को अपना एक नेता चुनना होगा और इसके लिए वोटिंग होगी।