Bigg Boss 18 Winner: जीत के बाद करणवीर मेहरा ने मां और बहन के साथ लहराई ‘बिग बॉस’ ट्रॉफी, देखें पहला पोस्ट

0

पिछले 3 महीनों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहा सुपरस्टार सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को आखिरकार विजेता मिल गया है। कई स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को पछाड़कर एक्टर करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की है। करणवीर मेहरा को शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली है। करणवीर ने शो जीतने के बाद इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी मां और बहन के साथ हाथ में ट्रॉफी थामे कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और ऑडियंस को धन्यवाद जताया है।

करणवीर मेहरा का पहला पोस्ट
एक्टर करणवीर ने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 18 की ट्रॉफी को हाथ में पकड़े फोटोज शेयर की जिसमें वह शो के सेट के बाहर नजर आ रहे हैं। उनके साथ तस्वीर में मां और उनकी बहन दिख रही हैं। विनर ने पोस्ट में लिखा- ‘जिस पल का हम सब इंतज़ार कर रहे थे वह आखिरकार आ गया है! जनता का लाडला करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 का खिताब जीत लिया। आपका असली हीरो वादे के मुताबिक ट्रॉफी लेकर आ गया है। ाप सभी ने मुझे ताकत दी है, ये खिताहब आपके नाम।’ बिग बॉस 18 के रनर अप विवियन डीसेना रहे।

 

बता दें, करणवीर मेहरा इससे पहले रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर रह चुके हैं। वहीं इस बार बिग बॉस 18 में भी उनका सिक्का जमा। करणवीर मेहरा पिछले कई दिनों से ऑडियंस की पसंद बने हुए थे और वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रहे थे। वहीं विवियन डीसेना ने भी वोटों के मामले में उन्हें कड़ी टक्कर दी थी। लेकिन अंत में ट्रॉफी के हकदार करणवीर रहे।

शनिवार (19 जनवरी) को बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले आयोजित हुआ था जिसमें अभिनेता व शो के होस्ट सलमान खान ने विजेता का नाम अनाउंस किया। शो के पहले रनर-अप विवयन और दूसरे रजत दलाल रहे। वहीं तीसरे, अविनाश मिश्रा चौथे ईशा और चुम दरांग ने पांचवे पायदान पर घर से बाहर हुईं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *