करोड़ों Android Smartphone यूजर्स के लिए बड़ी वॉर्निंग, फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये खतरनाक ऐप्स

0

स्मार्टफोन आज के समय में हमारे लिए बेहद जरूरी गैजेट बन चुका है। डेली रूटीन के कई सारे काम अब स्मार्टफोन पर ही निर्भर हैं। स्मार्टफोन और इंटरनेट के बिना हम कुछ घंटे भी नहीं रह सकते। इनसे हमें जितनी सुविधा मिलती है उतने अधिक ये हमारे लिए घातक भी साबित हो सकते हैं। इंटरनेट की पहुंच बढ़ने के बाद से साइबर अटैक, ऑनलाइन फ्रॉड, मैलवेयर अटैक का खतरा भी बढ़ गया है। टेक दिग्गज गूगल और रिसर्च लैब की तरफ से मोबाइल यूजर्स को सेफ रखने के लिए अलर्ट जारी किया जाता है। अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए समय समय पर अलर्ट जारी करता रहता है। अगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।

हाल ही में साइबल रिसर्च एंड इंटेलिजेंस लैब्स यानी CIRIL की तरफ से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ी वार्निंग जारी की गई थी। CIRIL की तरफ से 20 से ज्यादा ऐसे ऐप्स की पहचान की गई है जो सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए बेहद खतरनाक हैं। ये ऐप्स आपकी पर्सनल जानकारी को चुरा सकते हैं।

CIRIL की तरफ से जिन ऐप्स की पहचान की गई है वे क्रिप्टो करेंसी वॉलेट ऐप्स हैं। बताया जा रहा है कि ये ऐप्स यूजर्स के वॉलेट की रिकवरी आदि की जानकारी चोरी करते हैं और साथ ही ये अकाउंट को भी कंट्रोल कर सकते हैं। इन ऐप्स में Suiet Wallet, BullX Crypto, SushiSwap, Raydium, Hyperliquid, OpenOcean Exchange, Pancake Swap, Meteora Exchange और Harvest Finance blog शामिल हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में ये ऐप्स डाउनलोड हैं तो आपको तुरंत ही इन्हें डिलीट करना चाहिए।

आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने भी अपने करोड़ों यूजर्स को अलर्ट किया था। साइबर क्राइम पोर्टल ने मोबाइल यूजर्स को स्मार्टफोन पर स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स को न इंस्टाल करने की सलाह दी है। IC4 के मुताबिक AnyDesk, TeamViewer, QuickSupport जैसे ऐप्स यूजर्स की मोबाइल की स्क्रीन को साइबर क्रिमिनल्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इससे फोन में आने वाले मैसेज, OTP और बैंक डिटेल को आसानी से चुराया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक ये ऐप्स यूजर्स के फोन को भी कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसे में आपको कभी भी अपने फोन में स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स को इंस्टाल करने से बचना चाहिए।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर