दिल्ली से पटियाला जाने वालों को बड़ी राहत, 401 दिन बाद खुला दातासिंहवाला बॉर्डर; अब आसान होगा सफर

0
 पंजाब के किसानों (Punjab Farmers Protest) के दिल्ली कूच से रोकने के लिए 401 दिन पहले बंद हुए दातासिंहवाला बॉर्डर से वीरवार को पूरी तरह खुल गया। चार लेयर के कंकर ईंट बैरिकेड्स को हटा दिया। 

पांच जेसीबी, तीन हाइड्रा मशीन व तीन पोकलेन मशीनों को कंकर ईंट बेरिकेड्स को हटाने में करीब नौ घंटे का समय लगा। पंजाब की सीमा में खड़े सभी ट्रैक्टर ट्राली व तंबू नहीं हटने के कारण दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे (Delhi-Patiala National Highway) पर वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हो पाया।
आज दोपहर तक पंजाब की सीमा में भी हाईवे पूरी तरह से खाली होने की पूरी संभावना है। इसके बाद ही वाहनों को आवागमन शुरू किया जाएगा। हालांकि, बेरिकेड्स हटने के बाद दुपहिया वाहन चालकों को आने-जाने दिया गया।
बता दें कि दातासिंहवाला बॉर्डर पर पूरे दिन हरियाणा पुलिस (Haryana Police) व रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात रहे। वहीं, रैपिड एक्शन फोर्स के जवान अब भी पंजाब की सीमा की तरफ नजर बनाए हुए हैं।
दूसरी तरफ, आरएएफ सोनीपत रेंज के डीआईजी महेंद्र सिंह टाकस बॉर्डर पर पहुंचे। उन्होंने आरएएफ के अधिकारियों व जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौरतलब हो कि पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए प्रशासन ने 13 फरवरी 2024 को दातासिंहवाला बॉर्डर पर चार लेयर की कंकर ईंट बेरिकेड्स व कंटीले तार लगा दिए थे।
इसके बाद से दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे (Delhi-Patiala National Highway) पर पंजाब की तरफ वाहनों का आवागमन बंद हो गया था। 13 महीने से वाहन चालक गांव दातासिंहवाला में नहर की पटरी से होकर वाहन चल रहे थे। जहां पर वाहन चालकों को करीब दस किलोमीटर ज्यादा सफर तय करना पड़ रहा है।
करीब 50 लाख रुपये का तेल का फटका वाहन चालकों को लग गया। बता दें कि आज हरियाणा रोडवेज की बसों का संचालन भी नेशनल हाईवे से शुरू हो जाएगा। फिलहाल रोडवेज की बस भी लिंक रास्तों से पंजाब में जा रही थी। 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *