छात्रों के लिए बड़ी खबर: पंजाब यूनिवर्सिटी में जल्द शुरू होगा एडमिशन – PUNJAB UNIVERSITY 2025 ADMISSION

पंजाब यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े 200 कॉलेज में सेशन 2025 के लिए एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. इसके लिए जानकारी अप्रैल माह में ही अपलोड की जाएगी. नई शिक्षा नीति के तहत पीयू ने सभी कॉलेजों से कहा है कि वो 12 अप्रैल तक अपने-अपने कोर्सों की जानकारी और डिटेल्स यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन पोर्टल्स पर जमा करवाएं.
पोर्टल में ऑनलाइन जानकारी मिलने के बाद मई से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पीयू प्रबंधन ने यह फैसला सीनेट की बैठक के बाद लिया है. इसमें कॉलेज के प्रिंसिपलों ने समय से एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा था. इस मांग को स्वीकार करके पिछले सत्र 2024 में भी एडमिशन प्रक्रिया 15 मई से शुरू की गई थी.
इस बारे में पंजाब यूनिवर्सिटी के डीन कॉलेज डेवलपमेंट काउंसलर प्रोफेसर संजय कौशिक ने कहा कि, “पंजाब यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड 200 कॉलेजों में जल्द ही दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि सभी छात्र समय रहते दाखिला ले सकें. 200 एफिलिएटेड कॉलेज के प्रिंसिपल्स की ओर से सीनेट के सामने मांग रखी गयी थी कि सभी कॉलेज में समय से पहले दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाए, जिसे छात्रों को कॉलेज चुनने का उचित समय मिल सकता है. उन्हें समय रहते सिलेबस पूरा करने में मदद मिल सकती है.
बीते सालों के मुकाबले पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों की ओर से साल 2024 के एकेडमिक सेशन में दाखिला लेने को लेकर अधिक रुचि दिखाई गई है. साल 2024 में पंजाब यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड कॉलेजेस में 30% से ज्यादा सीटें भरी गई थी. ऐसे में छात्रों का झुकाव पंजाब यूनिवर्सिटी के एफिलिएटिड कॉलेज में दाखिला लेने के लिया बढ़ा है.
ऐसे में बी फार्मा, बॉटनी, बायोफिजिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, मैथमेटिक्स जैसे कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों ने अधिक रुचि दिखाई है, जिसे लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जल्द ही इंटरेस्ट शेड्यूल भी निकल जाएगा. जिसकी मदद से छात्र अपनी पसंद के कोर्स में दाखिला ले पाएंगे, जिसे लिए उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://puchd.ac.in/ के अपडेट को देखना होगा.
पंजाब यूनिवर्सिटी में नॉन टेक्निकल स्किल्स को लेकर भी छात्र आवेदन कर सकते हैं. इन कोर्सेज के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना जरूरी नहीं है. इसके लिए जल्द ही दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी. साथ ही इवनिंग कॉलेज के लिए भी छात्र जल्द आवेदन कर पाएंगे.