हरियाणा के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, अप्रैल में होगा प्रमोशन, मई में शुरू होगा ट्रांसफर – HARYANA TEACHER PROMOTION

हरियाणा शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ट्रांसफर ड्राइव पूरा करने का लक्ष्य रखा था. अब मई में ट्रांसफर ड्राइव शुरू होगा और जुलाई तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. इससे पहले अप्रैल में टीचरों का प्रमोशन होगा. हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इसे क्लियर कर दिया हैं. शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में उन्होंने ट्रांसफर ड्राइव, नई भर्ती और पदोन्नति की समीक्षा की.
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने बताया कि “हरियाणा सरकार का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार लाना है. इसी कड़ी में अप्रैल 2025 में पीआरटी से टीजीटी, टीजीटी से पीजीटी, पीजीटी से प्रिंसिपल, प्रिंसिपल से बीईओ, बीईओ से डिप्टी डीईओ और डिप्टी डीईओ से डीईओ की प्रमोशन कर दी जाएगी. अप्रैल महीने में ही सभी नवनियुक्त और प्रमोशन पाने वाले शिक्षकों को उनके स्टेशन दे दिए जाएंगे.”
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, “सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखकर पीआरटी, टीजीटी व पीजीटी की पोस्टों का रेशनेलाइजेशन कर दिया जाएगा. मई के पहले हफ्ते में अलग-अलग चरणों में सभी तरह के टीचरों का ट्रांसफर ड्राइव शुरू करके जुलाई में सभी को उनके नए स्टेशन पर जॉइन करवा दिया जाएगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई सही से चलती रहे.”
शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि “मुख्यमंत्री नायब सैनी के बजट भाषण में की गई घोषणा को देखते हुए हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक नया मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, ताकि विद्यार्थियों को और बेहतर शिक्षा मिल सके. प्रदेश सरकार का विजन है कि राजकीय स्कूलों में बच्चों के लिए ई-पुस्तकालय हों. इसी को ध्यान में रखकर 193 राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों और 250 पीएम श्री विद्यालयों में ई-पुस्तकालय खोले जाएंगे. बच्चे स्कूलों में सुरक्षित रहे, इसके लिए प्रदेश के 1497 राजकीय स्कूलों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.”
बता दें कि इस बैठक में हरियाणा स्कूल एजुकेशन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पंकज अग्रवाल, एलीमेंट्री एजुकेशन के डायरेक्टर विवेक अग्रवाल और सेकेंडरी एजुकेशन के डायरेक्टर जितेंद्र दहिया मौजूद रहे.