भारत-अमेरिका ट्रेड वार के बीच बड़ी खबर! PM नरेंद्र मोदी SCO समिट में हिस्सा लेने जा सकते हैं चीन

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिर में चीन की यात्रा पर जा सकते हैं। बुधवार को ये बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी चीन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में भाग ले सकते हैं। गलवान में झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच लंबे समय से जारी तनाव के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होते जा रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी का ये चीन दौरा दोनों देशों के रिश्ते सुधारने की प्रक्रिया में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।
कब है SCO की बैठक?
जानकारी के मुताबिक, शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की 25वीं राज्याध्यक्ष बैठक का आयोजन 31 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक होने जा रहा है। इस बैठक का आयोजन भारत के पड़ोसी देश चीन के तियानजिन शहर में होने जा रहा है। अब जानकारी सामने आई है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शिरकत कर सकते हैं।