Budget 2025: बजट में बड़े ऐलान- ₹12 लाख सालाना आय तक इनकम टैक्स फ्री, TV, मोबाइल समेत ये सामान हुए सस्ते, यहां पढ़ें हर अपडेट

0

 

बजट 2025 में मोदी सरकार ने पहली बार मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का आम बजट पेश करते हुए 12 लाख तक की सालाना कमाई को पूरी तरह से टैक्स फ्री कर दिया है। यानि अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले लोगों को कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। अभी तक यह सीमा केवल 7 लाख रुपये ही थी। इसमें लगभग दो गुना बढ़ोत्तरी कर दी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार मोदी सरकार के इस फैसले का असर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है।

  • केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा “यह बजट कुल मिलाकर एक संपूर्ण बजट है, जिसमें हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है। इस बजट में एयरपोर्ट विस्तार, आईआईटी विस्तार और कोसी नदी (जहां आपदा आई थी) के लिए प्रावधान किए गए हैं, उससे मैं एक बिहारी के तौर पर भी खुश हूं।”

    • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेहतरीन बजट पेश किया है। इसे हम मध्यम वर्ग के लिए एक स्वप्निल बजट कह सकते हैं, मैं इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। जिस तरह से आयकर छूट में बदलाव किया गया है और 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर लागू किया गया है, यह घोषणा भारत की अर्थव्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगी।”

      • गृहमंत्री अमित शाह ने बजट को लेकर कहा कि मिडिल क्लास हमेशा ही पीएम मोदी के दिल में रहता है। उन्होंने लिखा “12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी। इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को बधाई।”

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *