नई दिल्ली भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन: अब हर किसी को स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री, पूरी करनी होगी ये शर्त

0

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। अगर आप भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको स्टेशन परिसर में एंट्री नहीं मिलेगी। बताते चलें कि शनिवार रात स्टेशन परिसर में मची भगदड़ में आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। इस मामले में रेलवे ने बड़ा एक्शन लिया है। चलिए बताते हैं रेलवे ने क्या आदेश जारी किया है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। महाकुंभ 2025 26 फरवरी तक चलने वाला है। ऐसे में उम्मीद है कि जब तक यह मेला चलेगा रहेगा, तब तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फिर से ऐसी स्थिति प्रकट हो सकती है, जिससे भगदड़ मच सकती है। इसी कारण से स्टेशन से भीड़ कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अब दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आप सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट लेकर एंट्री नहीं पा सकेंगे।

शनिवार रात हुआ था बड़ा हादसा

स्टेशन के सभी एंट्री गेट पर टीटी और आरपीएफ की टीम तैनात रहेगी, जो यह चेक करेगी कि या तो आपके पास कहीं तक सफर करने के लिए जनरल टिकट हो या फिर रिजर्वेशन टिकट हो। इन दोनों को छोड़कर सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट पर आपको एंट्री नहीं दी जाएगी। रेलवे प्रशासन के इस कदम से यकीनन भीड़ थोड़ी कम जरूर होगी।

बता दें कि यह हादसा शनिवार रात 9 से 10 बजे के बीच हुआ था। स्टेशन परिसर में हजारों पैसेंजरों की भीड़ नई दिल्ली से प्रयागराज को जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी अनाउंस हुआ कि ट्रेन किसी और प्लेटफॉर्म पर आएगी। इस अनाउंसमेंट के साथ ही भगदड़ मच गई और कई लोगों की मौत हो गई।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर