चलती ट्रेन से लटककर भइया बन रहे थे हीरो, मिला ऐसा सबक कि जिंदगी भर रहेगा याद

आज के समय में लगभग हर कोई आपको सोशल मीडिया पर मिल ही जाएगा। यूथ के अलावा बुजुर्ग वर्ग और बच्चे तक आपको सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे। आप भी अगर हर दिन कुछ समय सोशल मीडिया पर स्क्रोल करते हैं तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि उधर एक से बढ़कर एक वीडियो पोस्ट होते हैं और उन्हीं सब में से कुछ वायरल भी होते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ये वीडियो देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि लापरवाही करने पर ऐसा ही होता है। आइए आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बंदा चलती ट्रेन से लटककर स्टंट कर रहा है। वो किसी डिब्बे में भी नहीं है। वो शायद दो डिब्बो के बीच के स्पेस में है और वहां से एक हाथ से कुछ पकड़ा हुआ है और बाहर लटके हुए दूसरे हाथ को हवा में उठाया हुआ है। इसी दौरान वो लटके हुए इधर-उधर देखता है और ‘हर-हर महादेव’ बोलता है। तभी दिखता है कि उसका चेहरा एक पोल से टकरा जाता है। राहत इस बात की है कि ट्रेन की रफ्तार कम थी जो कुछ ज्यादा नहीं हुआ वरना उसकी जान भी जा सकती थी। वैसे अब ये बंदा इस सबक को जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Rawat_1199 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कैसी लापरवाही करते हैं लोग।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब तो इसे बहुत तेजी से लगी है, अब ये ऐसा तो कभी भी नहीं करेगा। दूसरे यूजर ने लिखा- बच गया, अच्छा हुआ सिर पर नहीं लगा नहीं तो। एक अन्य यूजर ने लिखा- सही हुआ, इन जाहिलों के साथ ऐसे ही होना चाहिए।