Bhagwant Mann: ‘सदन से कोई भी बाहर नहीं जाना चाहिए…’, विधानसभा में भिड़े CM भगवंत मान और नेता विपक्ष Video

0

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मचे हंगामे को लेकर स्पीकर कुलदीप सिंह संधावा को यह सलाह दे डाली कि स्पीकर विधानसभा (Punjab Assembly) के गेट पर ताला लगा दें कि जिससे कोई भी विपक्षी दल का विधायक सदन से बाहर जा ही न सके। इस दौरान सीएम भगवंत मान और नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के बीच सदन के अंदर इतना हंगामा मच गया कि स्पीकर के लिए भी स्थिति को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया।

 

दरअसल, सीएम भगवंत मान ने स्पीकर कुलदीप सिंह को ताला और चाबी गिफ्ट करते हुए कहा कि इसे सदन के बाहर लगा दीजिए, जिससे विपक्ष बाहर न निकल पाए और यहां सदन के अंदर बैठकर सच सुने।

 

Video link

https://twitter.com/ANI/status/1764586492263800952?t=JTBaOyAOEyPzOuO6p7rh4Q&s=19

 

सीएम भगवंत मान ने कहा कि विपक्ष बहाना बनाकर भागने की कोशिश करेगा, इन्होंने राज्यपाल का भाषण तक पूरा नहीं होने दिया है, सीएम भगवंत मान ने स्पीकर से गुजारिश की कि विपक्षी दलों के विधायकों को भागने ही न दिया जाए।

 

सीएम भगवंत मान लगातार विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते रहे। इस पर नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा भड़क गए। बाजवा बोलने के लिए खड़े हुए तो उनका माइक ही बंद कर दिया गया। इसके बाद सीएम भगवंत मान ने ताला चाबी और नेता विपक्ष को लेकर कहा कि एक और ताला देता हूं, बाजवा के मुंह पर लगा दीजिए।

 

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि वह भी चुनावी मैदान में उतरेंगे, इसलिए भगवंत मान को भी जरूर लड़ना चाहिए। इस तीखी बयानबाजी के बाद ही सीएम भगवंत मान कुछ देर के लिए सदन से ही बाहर चले गए है।

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर