5 अक्टूबर को पंजाब के इन कर्मचारियों को मिलेगी ‘स्पेशल छुट्टी’, भगवंत मान सरकार का ऐलान
पंजाब सरकार ने पड़ोसी राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. भगवंत मान सरकार ने मंगलवार को हरियाणा में मतदाता के रूप में पंजीकृत अपने कर्मचारियों के लिए पांच अक्टूबर को छुट्टी के ऐलान की घोषणा की है. ये निर्णय इसलिए लिया है ताकी वे पड़ोसी राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में अपने वोट का इस्तेमाल कर सकें.
भगवंत मान सरकार के एक आदेश में कहा गया है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पंजाब सरकार ने पांच अक्टूबर को अवकाश रखा है, अगर कोई अधिकारी/कर्मचारी हरियाणा विधानसभा की वोटर लिस्ट में वोटर है और पंजाब राज्य के सरकारी कार्यालयों/बोर्डों/निगमों और सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत है तो वह अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाकर अथॉरिटी से पांच अक्टूबर को स्पेशल छुट्टी ले सकेगा.
कर्मचारियों की छुट्टी में से नहीं होगी कटौती
आदेश में ये भी कहा गया कि यह अवकाश कर्मचारी की छुट्टियों में से नहीं काटा जाएगा. बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. पड़ोसी राज्य होने के नाते पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान हरियाणा में चुनावी प्रचार में जुटे हैं.