जालंधर के इस कपल से जरा बचकर, विदेश भेजने के नाम पर ठगे लाखों, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पंजाब में विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड करने के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन फ्रॉड ट्रैवल एजेंटों द्वारा भोले भाले लोगों विदेश भेजने के झांसा देकर उनसे लाखों की ठगी कर ली जाती है।
ऐसे ही एक मामला सामने आ रहा है यहां ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर पति पत्नी ने लाखों रुपए की ठगी कर ली है। लुधियाना के रहने वाले पीड़ित मेहुल नागपाल पुत्र सुरेंद्र पाल नागपाल ने इस मामले को लेकर लुधियाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता था जिसके चलते उसने एम.के. एजुकेशनल एंड इमीग्रेशन सर्विस जालंधर (Jalandhar) के रहने वाले मोहन कक्कड़ और उसकी पत्नी पूनम कक्कड़ के साथ मुलकात की। दोनों आरोपियों ने पीड़ित से वीजा लगवाने के लिए पहले 10 लाख रुपए की मांग की।
जिसके चलते पीड़ित ने दोनों पति पत्नी को 10 लाख रुपए दे दिए लेकिन पैसे लेने के बाद भी आरोपियों ने ना तो युवक को विदेश भेजा और न ही पैसे वापिस किए। जब पीड़ित ने अपने पैसे वापिस मांगे तो आरोपियों द्वारा उसे इमीग्रेशन माफिया से जान से मरवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकियां दी गईं।
इसी के चलते पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने पीड़ित द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर आरोपी मोहन कक्कड़ और उसकी पत्नी पूनम कक्कड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक दोनों आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।