100 रुपये की शर्त और नहर में लगा दी छलांग, अब कोई अता-पता नहीं; घाट पर बिखरे मिले जूते-कपड़े

0

पश्चिमी यमुना नहर में नहाने गए दोस्तों के साथ नहाने गए कक्षा आठवीं के दो छात्र डूब गए। बताया जा रहा है कि नहर पार करने को लेकर उनमें 100-100 रुपये की शर्त लगी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों के माध्यम से सर्च अभियान चला। वहीं छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।हमीदा निवासी लक्की व विजय कालोनी निवासी कृष्णा मॉडल टाउन के शहीद नवीन वैद्य स्कूल में पढ़ाई करते थे। श्याम नगर निवासी उनके दोस्त साहिल ने बताया कि शुक्रवार को कक्षा आठवीं की हिंदी की परीक्षा थी।

परीक्षा देने के बाद स्कूल के करीब 10 से 12 छात्र बाडी माजरा पुल पर पहुंचे और पश्चिमी यमुना नहर में नहाने लगे। साहिल ने बताया कि लक्की व कृष्णा के बीच नहर पार करने को लेकर 100-100 रुपये की शर्त लग गई। जिसके बाद दोनों छात्र नहर पार करने लगे।
नहर पार करते समय लक्की व कृष्णा गहरे पानी में चले गए और वहीं डूब गए। उनको डूबता देखकर अन्य छात्र उनकी मदद के लिए पहुंचे मगर पानी गहरा होने के कारण आगे नहीं जा सके। लक्की व कृष्णा के डूबने पर अन्य छात्रों ने शोर मचाया और राहगीरों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर राहगीरों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही सिटी यमुना नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस बीच गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद गोताखोरों ने सर्च अभियान चलाया। वहीं छात्रों के डूबने की सूचना पर उनके स्वजन भी मौके पर पहुंचे।
सिटी थाना यमुनानगर प्रभारी का कहना है कि छात्रों की तलाश में सर्च अभियान जारी है। नहर के घाट पर छात्रों के कपड़े व जूते इधर-उधर बिखरे पड़े थे। पुलिस ने कपड़ों व जूतों को अपनी सुपुर्दगी में लिया है।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में अटेली क्षेत्र के गांव गढ़ी रूथल के जोहड़ में डूबने से दसवीं कक्षा के दो छात्रों की मौत हो गई थी। सुबह 11 बजे गढ़ी रूथल गांव के चार-पांच दोस्त घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान गांव के जोहड़ में पानी भरा देखकर नहाने के लिए उतर गए।जोहड़ में करीब 15 फुट पानी भरा हुआ था और प्रेमचंद नामक छात्र डूबने लगा तो उसका दोस्त गौरव उसे बचाने लगा। कड़ी मशक्कत के बाद गौरव ने प्रेमचंद को बड़ी मुश्किल से दूसरे साथियों तक पहुंचाया पर इसी दौरान वह खुद भी डूब गया।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर