बवाना से निगम पार्षद रामचंद्र ने लिया यू-टर्न, चार दिन में ही बीजेपी का साथ छोड़ दोबारा AAP में हुए शामिल
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए बीजेपी में शामिल हुए पांच निगम पार्षदों में से एक पार्षद रामचंद्र (वार्ड संख्या 8, बवाना) ने यू-टर्न ले लिया है. गुरुवार को बवाना से निगम पार्षद रामचंद्र बीजेपी का दामन छोड़ दोबारा से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने रामचंद्र को वापस पार्टी में शामिल कराया है.
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक और वर्तमान में निगम पार्षद रामचंद्र रविवार को AAP के अन्य पार्षदों के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. गुरुवार को वह यू टर्न लेकर मनीष सिसोदिया व अन्य आप नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी छोड़ AAP में वापस आ गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी जॉइन करना मेरी सबसे बड़ी भूल थी. जीवन भर अब आम आदमी पार्टी के साथ रहूँगा.
बवाना विधानसभा से मौजूदा आम आदमी पार्टी विधायक जय भगवान उपकार पहले निगम पार्षद थे, तब इस विधानसभा से रामचंद्र आम आदमी पार्टी के विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में रामचंद्र को आम आदमी पार्टी ने टिकट नहीं दिया था, इनकी जगह जय भगवान उपकार को पार्टी ने टिकट दिया और वे विधायक बन गए. हालांकि, नगर निगम चुनाव में पार्टी ने रामचंद्र को बवाना वार्ड से टिकट दिया और वह निगम पार्षद निर्वाचित हुए थे. लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार रामचंद्र की अपनी पार्टी के पार्षद से अच्छे संबंध नहीं रहे. जिस कारण वह पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने का निर्णय लिया. यह उनका निजी फैसला था. लेकिन आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं को जब यह बात पता चली तो उन्होंने इस पर खुलकर बात की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने आप छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पार्षदों से बात की, पार्टी से मिले आश्वासन के बाद रामचंद्र आम आदमी पार्टी में दोबारा वापस आ गए. आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए पार्षदों में वार्ड 30 से निगम पार्षद पवन सहरावत, वार्ड 180 से निगम पार्षद मंजू निर्मल, वार्ड 177 से पार्षद ममता पवन, वार्ड 178 से पार्षद सुगंधा बिधूड़ी के नाम भी शामिल हैं. हालांकि रामचंद्र के अलावे अन्य पार्षदों ने अभी यू-टर्न नहीं लिया है.