Ayushmann Khurrana : आयुष्मान खुराना ने महाकालेश्वर मंदिर में किए दर्शन, माथे पर तिलक लगाए आए नजर

0

गोवा से वापस आने के कुछ देर बाद ही आयुष्मान खुराना उज्जैन के लिए रवाना हो गए। अभिनेता रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शामिल होने के लिए गोवा में थे। अब उन्होंने उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दर्शन किए और महाकाल से आशीर्वाद लिया। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। आयुष्मान खुराना अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा सिंगिंग के लिए भी दुनिया भर में पॉपुलर हैं। सोशल मीडिया पर आयुष्मान ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते हुए जो फोटोज शेयर की है वो तेजी से वायरल हो रही हैं।

फिल्मी हस्तियां अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर भगवान के दर्शन करने जरूर पहुंचती हैं। अक्षय कुमार से लेकर अनुष्का शर्मा जैसे तमाम सितारे हैं, जो महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन महादेव के दर्शन कर चुके हैं। इसी कड़ी में आयुष्मान खुराना भी शामिल हो गए हैं। एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना भी उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचे। उन्हें खुद इस बात की अपडेट सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दी है।

 

https://www.instagram.com/p/C3t_vn3iGdO/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

इन फोटोज में आप आयुष्मान खुराना को बाबा महाकाल के दर्शन करते देख सकते हैं। साथ ही एक तस्वीर में आयुष्मान नंदी के कानों में फुसफुसाते हुए दिख रहे हैं। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी हालिया महाकाल मंदिर यात्रा की जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें आप एक्टर को कैजुअल पीली टी-शर्ट पहने भगवान शिव से आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं। उनके माथे पर तिलक और गाले में रुद्राक्ष की माला भी नजर आ रही है।

आयुष्मान खुराना का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में पूजा के अवतार में देखा गया था। आयुष्मान खुराना ‘बधाई हो 2’ में नजर आएंगे। अभिनेता ने बीते दिन इच्छा जाहिर की कि वो क्रिकेट पर आधारित फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं। अभिनेता की पाइपलाइन में कई और बेहतरीन प्रोजेक्ट्स भी शुमार हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *