
विश्व पुस्तक दिवस को समर्पित लोकहित सेवा समिति द्वारा ब्राह्मकुमारी आश्रम ढकोली के सहयोग से पीरमुछल्ला रोड स्थित हिल व्यू एन्क्लेव के ब्राह्मकुमारी आश्रम में आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का एक विशेष कैंप आयोजित किया गया.
समिति की कोऑर्डिनेटर भावना चौधरी ने बताया है कि कैंप का शुभारम्भ समाजसेवी विमल गुप्ता एडवोकेट ने करते हुये आगन्तुकों को आयुष्मान, आभा, ई – श्रम कार्ड के तहत मिलने वाली सुविधाओं तथा वोटर कार्ड के महत्व के बारे जानकारी प्रदान की, इस अवसर पर ब्राह्मकुमारी आश्रम की दीदी बी. के हरविंद्र विशेष अतिथि रही. कैंप के दौरान 68 महिलाओं एवं पुरुषों ने पहुंचकर 11 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 38 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा ) कार्ड, 1 ई – श्रम कार्ड तथा 18 नये वोटर कार्ड बनवाने या पुराने वोटर कार्ड में संशोधन करवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप के दौरान विनोद झाम्ब, सतीश भारद्वाज, बलवीर राजपूत, भावना चौधरी, विमल गुप्ता, मुकुल बूरा, पलकिन भारद्वाज, ब्राह्मकुमारी हरविंद्र, ब्राह्मकुमारी मोनिका, सीमा मित्तल, सोमा राणा, हरजीत कौर, हर्ष नागरा तथा सरदार सुखवीर सिंह का विशेष सहयोग रहा. कल वीरवार 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस को समर्पित आयुष्मान, आभा, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पीरमुछल्ला स्थित वृन्दावन गार्डन सोसायटी के ऑफिस में लगाया जायेगा.