लोकहित सेवा समिति द्वारा सेवा भारती डेराबस्सी के सहयोग से आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड

प्रेस विज्ञप्ति
लोकहित सेवा समिति द्वारा सेवा भारती डेराबस्सी के सहयोग से आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड तथा ई – श्रम कार्ड बनाने का एक विशेष कैंप एस. एस जैन स्कूल डेराबस्सी में आयोजित किया गया. समिति की प्रवक्ता प्रोफेसर मीनाक्षी बंसल ने बताया है इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मोहाली के माननीय संघचालक अश्वनी जैन मुख्यातिथि तथा सेवा भारती डेराबस्सी के सह संरक्षक बलदेव गुप्ता विशेष अतिथि रहे. कैंप में 88 महिलाओं एवं पुरुषों ने 39 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 45 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा ) कार्ड तथा 04 ई – श्रम कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की. इस अवसर पर सेवा भारती द्वारा 50 से अधिक विधवा एवं जरूरतमंद महिलाओं को आटा, तेल, दाल, चीनी एवं चावल सहित मासिक राशन की किट वितरित की गयी. कैंप के दौरान सतीश भारद्वाज, मीनाक्षी बंसल, जनकराज शर्मा, अश्वनी जैन, बलदेव गुप्ता, दिनेश शर्मा, अरविन्द दीक्षित, पुरुषोत्तम शर्मा, हर्ष नागरा तथा सरदार सुखवीर सिंह का विशेष योगदान रहा.