लोकहित सेवा समिति द्वारा सेवा भारती डेराबस्सी के सहयोग से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड, आभा आयुष्मान कार्ड

लोकहित सेवा समिति द्वारा सेवा भारती डेराबस्सी के सहयोग से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड, आभा आयुष्मान कार्ड तथा ई – श्रम कार्ड बनाने हेतु डेराबस्सी क्षेत्र में विशेष कैंप आयोजित किया जायेगा. समिति की प्रवक्ता प्रोफेसर मीनाक्षी बंसल ने बताया है कि रविवार 13 जुलाई को एस. एस जैन स्कूल निकट बस स्टैंड डेराबस्सी में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड तथा ई -श्रम कार्ड बनाने का विशेष कैंप आयोजित किया जायेगा . इस शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुष तथा गरीबी रेखा से नीचे गुजारा करने वाले राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान एवं आभा कार्ड दोनों तथा जिनका आधार कार्ड बना हो किसी भी आयु वर्ग के लिए केवल आभा कार्ड तथा 16 वर्ष से 59 वर्ष के श्रमिकों द्वारा ई – श्रम कार्ड बनवाये जा सकते हैँ. आयुष्मान कार्ड तथा आभा बनवाने के लिये आधार कार्ड तथा आधार कार्ड से लिंक किया गया मोबाइल फोन ओ.टी.पी के लिए अपने साथ लाना अनिवार्य होगा, जबकि ई – श्रम कार्ड बनवाने हेतु आधार कार्ड के साथ बैंक खाते की पासबुक भी साथ लानी होगी.