ढकोली में आयुष्मान एवं ई-श्रम कार्ड शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

0

शालीमार एन्क्लेव रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से आज ढकोली क्षेत्र में लोकहित सेवा समिति द्वारा आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनाने का एक विशेष शिविर आयोजित किया गया . समिति के महासचिव बलवीर राजपूत ने बताया है कि मुख्यतिथि डॉक्टर अजय यादव ने उपस्तिथ जन समूह को भारत सरकार द्वारा राज्य सरकारों से मिलकर लागू की गयी आयुष्मान भारत जन आरोग्य तथा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता योजना के बारे में जानकारी दी . उन्होंने श्रमिकों हेतु ई – श्रम कार्ड के महत्व को भी बताया. इस अवसर पर ब्राह्मकुमारी मैडिटेशन केंद्र ढकोली की मुखिया ब्राह्मकुमारी सुनीता तथा शालीमार एन्क्लेव सोसायटी सचिव ओमवीर सिंह विशेष अतिथि रहे . कैंप के दौरान 105 महिलाओं एवं पुरुषों ने पहुंचकर 77 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, 13 आभा कार्ड, 4 ई -श्रम कार्ड तथा 11 वोटर कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप को कामयाब बनाने में कैलाश मित्तल, थान सिंह बिष्ट, राजिंदर नागपाल, सतीश भारद्वाज, बलवीर राजपूत, डॉक्टर अजय यादव, ओमवीर सिंह, सोनिया, अमरजीत कौर, हर्ष नागरा तथा सरदार सुखवीर सिंह का विशेष योगदान रहा.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *