हिसार विधायक सावित्री जिंदल की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश, पुलिस ने साइबर ठगों पर दर्ज की FIR – CYBER FRAUD IN HISAR

हिसार: साइबर अपराधियों ने देश की सबसे धनी महिलाओं में शुमार और हिसार की निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल के नाम का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी की है. ठगों ने उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर फेसबुक पर दो फर्जी अकाउंट बनाए और लोगों को निवेश के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी की साजिश रची. इन फर्जी अकाउंट्स के जरिए लोगों से न्यूनतम 50 हजार रुपये का निवेश करवाने और तीन दिन में 2.5 लाख रुपये देने का झांसा दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही विधायक के निजी सहायक (पीए) ललित शर्मा ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साइबर ठगों ने फर्जी अकाउंट्स पर सावित्री जिंदल के जिंदल ग्रुप का हवाला देते हुए पोस्ट डालीं. इनमें दावा किया गया कि स्टील, बिजली, खनन, तेल, गैस और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में निवेश कर लोग कमाई कर सकते हैं. एक अकाउंट पर लिखा गया, “50 हजार रुपये का निवेश करें और तीन दिन में 2.5 लाख रुपये पाएं. यह आपके जीवन को बदलने का मौका है.” इस फर्जी आईडी पर करीब 5 हजार दोस्त जोड़े गए.
दूसरी आईडी पर भी विधायक की तस्वीर लगाकर इसी तरह का लालच दिया गया, जिसमें जिंदल स्टील पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के सीएसआर में निवेश की बात कही गई. दोनों अकाउंट्स से लोगों को भरोसा दिलाने की कोशिश की गई कि यह एक विश्वसनीय और फायदेमंद निवेश है.
साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विकास ने बताया कि फर्जी अकाउंट्स बनाने वालों की पहचान के लिए जांच चल रही है. विधायक के पीए ललित शर्मा (जो शांत बिहार कॉलोनी के निवासी हैं) ने बताया कि उन्होंने इंटरनेट पर सावित्री जिंदल के नाम से सर्च करने पर इन फर्जी आईडी को देखा. इसके बाद तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने धोखाधड़ी और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.