हरियाणा के नए राज्यपाल बने अशीम कुमार घोष, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

हरियाणा के नए राज्यपाल प्रोफेसर अशीम कुमार घोष ने आज चंडीगढ़ के हरियाणा राजभवन में हुए समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वे हरियाणा राज्य के 19वें राज्यपाल हैं. उन्होंने बंडारू दत्तात्रेय के बाद ये जिम्मेदारी संभाली है. शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के साथ हरियाणा कैबिनेट के कई मंत्री और गणमान्य लोग मौजूद थे.
अशीम कुमार घोष बने हरियाणा के नए राज्यपाल : 14 जुलाई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने हरियाणा के नए राज्यपाल के तौर पर प्रोफेसर अशीम कुमार घोष के नाम की घोषणा की थी. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू ने उन्हें आज राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. हरियाणा के नए राज्यपाल प्रोफेसर अशीम कुमार घोष ने कहा कि ये उनके लिए बहुत ज्यादा सम्मान की बात है और वे पूरी ईमानदारी और लगन के साथ हरियाणा के लोगों की सेवा करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वे मुख्यमंत्री और प्रशासन का सहयोग करेंगे जिससे आम लोगों को फायदा मिल सके. साथ ही वे जिम्मेदारी के साथ विपक्ष की आवाज़ को भी सुनेंगे.