दिल्लीवालों को आज अरविंद केजरीवाल देंगे बड़ी खुशखबरी, जानें- किसे मिलेगा फायदा?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज यानी 18 दिसंबर को दिल्ली वालों के लिए बड़ा ऐलान करने वाले हैं। आज दोपहर एक बजे केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और उसमें दिल्ली के लोगों को बड़ी खुशखबरी देंगे। अरविंदे केजरीवाल बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा करेंगे,जो बुजुर्गों के हेल्थकेयर से जुड़ी हो सकती है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर ट्वीट किया और लिखा, “आज दोपहर एक बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं। ये घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी।”
बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने 12 दिसंबर को दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना” की घोषणा की थी। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने में दिल्ली सरकार एक हजार रुपये ट्रांसफर करेगी। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये देंगे।
दिल्ली में कानून-व्यवस्था की हालत इतनी ख़राब हो चुकी है कि मासूम बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं। नरेला में 10 साल के मासूम बच्चे को गोली लगना साफ़ दिखाता है कि कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची है। केंद्र की BJP सरकार आखिर कब तक मूकदर्शक बनी रहेगी?