हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली और गायक रॉकी मित्तल के खिलाफ सोलन की सेशन कोर्ट में चल रहे गैंगरेप केस के मामले में पीड़िता 10 अप्रैल दिन वीरवार को मोहाली में प्रेस वार्ता के माध्यम से आप सभी जनता के सामने इस केस से संबंधित कुछ अहम सबूत रखने जा रही है

वीरवार को पीड़िता पूरी जनता के सामने सोनीपत से प्रदेश अध्यक्ष एवं इस गैंग रेप मामले से संबंधित अन्य सोनीपत के दिग्गज नेताओं के खिलाफ भी पुख्ता सबूत रखने जा रही है

विशेष.

जैसे पंचकूला में हुई प्रेस वार्ता को प्रशासन पर अपनी पावर का प्रयोग करके रुकवाने का काम किया गया था उसके मध्य नजर रखते हुए यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मोहाली पंजाब में की जाएगी

स्थान……CHURI HOUSE, SECTOR 68, OPP. CP 67 MALL, MOHALI
समय…. 5.00 pm…. 10 अप्रैल 2025

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *