हरियाणा BJP में बागियों के लिए वापसी के रास्ते बंद? CM नायब सैनी बोले- लगा दिया नो एंट्री का बोर्ड

भारतीय जनता पार्टी से बगावत कर निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने वीरवार को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि बागियों के लिए पार्टी में वापसी के दरवाजे पूरी तरह बंद हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने पार्टी छोड़कर हमारे प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ा है, उनके लिए अब भाजपा में ‘नो एंट्री’ का बोर्ड लगा दिया गया है। सीएम ने कहा कि ये बागी प्रत्याशी जनता को भ्रमित कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि जीतने के बाद मुख्यमंत्री से मिलकर फिर से भाजपा में शामिल हो जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है।
मुख्यमंत्री सीवन, कलायत और पूंडरी में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे थे। बिना नाम लिये कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट करने पर भी तंज कसा। कहा कि कांग्रेस के नेता एसी कमरों में बैठकर ट्वीट करने में ही व्यस्त हैं, लेकिन जमीन पर उतरकर जनता के बीच जाने को तैयार नहीं।
बाद में यही लोग ईवीएम हैकिंग का रोना रोएंगे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि निकाय चुनाव के बाद 12 मार्च को आचार संहिता समाप्त होते ही राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर एक लाख परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे।
बाद में यही लोग ईवीएम हैकिंग का रोना रोएंगे। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि निकाय चुनाव के बाद 12 मार्च को आचार संहिता समाप्त होते ही राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर एक लाख परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे।
महिलाओं को 2,100 रुपये की सहायता राशि देने के लिए बजट तैयार है और इसे सात मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा बजट सत्र में पारित कर दिया जाएगा।
एक तरफ जहां भाजपा ने बागियों को फिर से पार्टी में वापसी पर नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है तो वहीं शहरी निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस नेताओं को पार्टी से निकालने का सिलसिला जारी है।
एक तरफ जहां भाजपा ने बागियों को फिर से पार्टी में वापसी पर नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया है तो वहीं शहरी निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस नेताओं को पार्टी से निकालने का सिलसिला जारी है।
प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने वीरवार को पटौदी के पूर्व विधायक रामबीर सिंह, फरीदाबाद से विजय कौशिक, वार्ड-36 फरीदाबाद के राहुल चौधरी, वार्ड-39 फरीदाबाद से पूजा रानी व उनके पति रुपेश मलिक को पार्टी से निकाल दिया है। इन सभी पर भाजपा के पक्ष में कार्य करने का आरोप है। अभी तक करीब दो दर्जन नेताओं को कांग्रेस से निकाला जा चुका है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now