अनिल विज के बयान पर दीपेंद्र हुड्डा का तंज, इंतजार कीजिए, आपको सीएम आवास में जरूर बुलाएंगे
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। इसके साथ ही सियासी बयानबाजी भी चल रही है। अभी वोटिंग ही चल रही है और इसी बीच बीजेपी नेता अनिल विज ने सीएम पद की दावेदारी करते हुए कहा कि अगर सीएम बना तो अगली मुलाकात सीएम हाउस में होगी। उनके इस बयान पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनेगा तो हम अनिल विज को भी मुख्यमंत्री आवास में बुलाएंगे। कांग्रेस की 60 से ज्यादा सीटें आएंगी, मुख्यमंत्री कांग्रेस का बनेगा। अनिल विज जो बात कह रहे हैं उनका मुख्यमंत्री आवास में हम स्वागत करेंगे।
अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज का कहना है, ”हरियाणा में बीजेपी अपनी सरकार बनाएगी. अगर पार्टी मुझे चाहेगी तो सीएम का फैसला पार्टी करेगी, तो हमारी अगली बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी.” मैं पार्टी में सबसे वरिष्ठ हूं…”