अनिल विज ने भाजपा की जीत पर मनाया जश्नः कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते नजर आए गब्बर, बोले- छावनी की जनता ने मुझे इनाम दिया

Anil Vij Dance: हरियाणा में आज 12 मार्च बुधवार को निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हुए हैं। अंबाला में मेयर और नगर परिषद चुनाव में भाजपा की जीत के बाद परिवहन मंत्री अनिल विज का अलग ही अंदाज नजर आया। अनिल विज कार्यकर्ताओं के साथ थिरकते नजर आए। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अंबाला में बीजेपी की जीत पर जश्न मनाया। अंबाला से बीजेपी मेयर प्रत्याशी सैलजा सचदेवा ने कांग्रेस की अमीषा चावला को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है। अंबाला नगर परिषद में 32 में से 25 पार्षद पद पर बीजेपी को जीत मिली है, स्वर्ण कौर को नया चेयरमैन बनाया गया है।
छावनी की जनता ने मुझे इनाम दिया- अनिल विज
अंबाला में मीडिया से बात करते हुए अनिल विज ने कहा कि अंबाला नगर परिषद चुनाव में 32 में से 25 पार्षद ने जीतकर छावनी की जनता ने उन्हें इनाम दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ गद्दारों ने षड्यंत्र किया था। लेकिन उसके बावजूद भी प्रदेश में भाजपा को जीत मिली थी। उन्होंने आगे कहा कि हमें आज जो जीत मिली है वो पीएम मोदी के नाम पर मिली है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां जिसमें हुड्डा भी शामिल है, उनकी असलियत प्रदेश की जनता को पता लग गया है।
अंबाला में पहले मेयर पद पर कौन थीं ?
अंबाला में नगर निगम में मेयर पद के लिए 2 ही उम्मीदवार मैदान में थे। इससे पहले अंबाला में हरियाणा जन चेतना पार्टी की मेयर शक्ति रानी शर्मा थीं। साल 2024 में वह विधानसभा चुनाव में वह कालका से भाजपा की विधायक बन गईं थीं। जिसकी वजह से मेयर की सीट खाली हो गई थी। अंबाला के बराड़ा नगर पालिका में भाजपा ने चेयरमैन पद के लिए हरजिंद्र सिंह को खड़ा किया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे। उनको आजाद प्रत्याशी रजत ने 1993 मतों से हरा दिया। वहीं, भाजपा ने पार्षद पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था।