अनिल कुंबले ने अपनी पत्नी के साथ संगम में लगाई डुबकी, पूर्व कप्‍तान की Pics फैंस को आई पसंद

0
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले अपनी पत्नी चेतना रामतीर्था के साथ माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर संगम में डुबकी लगाने पहुंचे। कुंबले ने इस अनुभव की तस्वीरों को खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं।

उनसे पहले मयंक अग्रवाल को महाकुंभ में अपने पिता के साथ पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते हुए देखा गया। अब कुबंले और उनकी वाइफ की तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

Anil Kumble ने अपनी पत्नी संग महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble Mahakumbh) ने एक्स पर अपनी पत्नी चेतना संग तस्वीरें शेयर की हैं। यह तस्वीरें प्रयागराज के महाकुंभ की हैं। कुंबले को अपनी पत्नी संग संगम में आस्था की डुबकी लगाते हुए देखा जा रहा हैं।

भारत की तरफ से 619 टेस्ट, 337 वनडे और 1136 फर्स्ट क्वास विकेट लेने वाले कुंबले और उनकी वाइफ को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं। कुछ यूजर उनकी तस्वीरों पर कमेंट उन्हें प्रयागराज पहुंचने पर बधाई दे रहे हैं।
खास बात ये है कि कुंबले ने माघ पूर्णिमा (Maghi Purnima Maha Snan) पर स्नान किया। सनातन शास्त्रों में इस तिथि को बेहद खाद बताया गया है। पंचांग के अनुसार, हर महीने के शुक्ल पक्ष की आखिरी तिथि को पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *