नयागांव नगर परिषद टंकी चौक पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी द्वारा कातिलाना हमले के विरोध में फूंका पुतला- लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

*नयागांव नगर परिषद टंकी चौक पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी द्वारा कातिलाना हमले के विरोध में फूंका पुतला- लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे*
जिन जाहिल लोगों ने इन बेकसूर लोगों का कत्लेआम किया है उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा – फतेहजंग सिंह बाजवा
नयागांव। नयागांव नगर परिषद ऑफिस के पास टंकी चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिसमें मुख्य रूप से फतेहजंग सिंह बाजवा वाइस प्रेसिडेंट बीजेपी पंजाब, नयागांव मंडल प्रधान जोगिंदर पाल गुर्जर, सीनियर नेता अर्जुन सिंह कांसल, ओर गुरध्यान सिंह के नेतृत्व में कश्मीर में हुए धर्म के आधार पर बेकसूर लोगों के ऊपर हुए करना कातिलाना हमले के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ में पुतले को चप्पलों से पीटा गया। इस दौरान फतेहजंग सिंह बाजवा, जोगिंदर पाल गुर्जर, जनरल सेक्रेटरी नरेश गुर्जर, पार्षद हरमेश कटारिया नट्टू, पार्षद विनोद बंदोलिया, पार्षद रिंकू नागरा, एडवोकेट बबलु कोरी, शिवा सहदेव आदि लोगों के साथ भारी संख्या में मौजूद सभी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ खूब नारेबाजी की पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए ओर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध नगर परिषद ऑफिस के पास टंकी चौक पर आतंकवादियों का पुतला फूंका गया। साथ में वहां मौजूद सभी लोगों ने पुरजोर भारत सरकार से मांग की इन दरिंदों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।