अमृतसर पुलिस ने 6 पिस्तौल 1 किलो हेरोइन के साथ 5 युवकों को पकड़ा, पाकिस्तानी स्मगलरों से थे आरोपियों के संबंध
पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 पिस्तौल और 1 किलो हेरोइन बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी के दौरान युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने पत्रकार वार्ता दौरान कहा कि ये बहुत बड़ी सफलता है। आरोपी पाकिस्तान से हथियारों की खेप को मंगवा रहे थे और ये पिस्तौल पांचों दोषियों ने मंगवाई थी।
पिस्तौल ड्रोन के जरिये मंगवाई गई थी। पाकिस्तान के स्मगलरों से आरोपियों के सम्बन्ध थे और आतंकियों को भी ये हथियार सप्लाई करते थे। पुलिस ने छेहरटा एरिया से दो युवकों को पहले गिरफ्तार किया था। उनसे 2 पिस्तौल बरामद की गई थी। जांच के दौरान बाकी दोषियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पहले भी कई खेप पाकिस्तान से मंगवा चुके हैं। युवकों से पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि सभी दोषियों के घर भार-पाकिस्तान सीमा के पास पड़ते थे। आरोपियों की उम्र 18 से लेकर 30 साल तक है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया ऐप के जरिये पाक स्मगलर इनसे सम्पर्क करते थे और ड्रॉपिंग का एरिया तय किया जाता था। ये लोग आगे हथियारों की डिलीवरी करते थे। उनका कहना है कि लालच में आकर इन युवकों ने यह काम किया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर लिखा, “खुफिया जानकारी के आधार पर, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े एक हथियार और मादक पदार्थों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से छह अत्याधुनिक पिस्तौल (पांच 30 बोर और एक ग्लॉक 9 मिमी) और 1 किलो 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी सोशल मीडिया और ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान स्थित संचालकों के संपर्क में थे और पंजाब में अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की आवाजाही और वितरण का समन्वय करते थे। छेहरटा पुलिस स्टेशन और कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। संचालकों की पहचान करने और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है।”
