Amitabh Bachchan Mother In Law Death: अमिताभ बच्चन की सास का निधन, मां को खोने से सदमे में Jaya Bachchan

बच्चन फैमिली को एक बड़ा झटका लगा है। अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) इस वक्त दुख में डूबे हुए हैं। उन्होंने अपने परिवार के सदस्य को खो दिया है। जया बच्चन की मां और अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी (Indira Bhaduri) का निधन हो गया है। इस वक्त बच्चन परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आपको बता दें, भोपाल में जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी ने अंतिम सांस ली है।
जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी 94 साल की थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंदिरा भादुड़ी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। उन्हें उम्र सम्बन्धी समस्याएं थीं जिसके चलते उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। कहा तो ये भी जा रहा है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की नानी का निधन देर रात ही हो गया था। ये खबर मिलते ही अभिषेक बच्चन रात में ही भोपाल चले गए थे। मां का निधन होने पर जया भी भोपाल जा चुकी हैं। कहा जा रहा है कि पूरी बच्चन फैमिली प्राइवेट जेट से मुंबई से भोपाल के लिए रवाना हो चुकी है।