रोहतक पहुंचे अमित शाह: डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी का आयोजन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रोहतक पहुंचे हैं। जहां आईएमटी स्थित साबर डेयरी के 325 करोड़ की लागत से तैयार हुए नए प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी व अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। साबर डेयरी का रोहतक के आईएमटी में पहले से प्लांट हैं। अब नया प्लांट लगाया गया है, जिसको लेकर कहा जा रहा कि यह देश का छाछ, दही व योगर्ट का सबसे बड़ा प्लांट होगा। इसमें दही की उत्पादन क्षमता 150 मीट्रिक टन, छाछ की तीन लाख लीटर, योगर्ट व मिठाई की 50-50 लाख मीट्रिक टन प्रतिदिन रहेगी।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
