रोहतक पहुंचे अमित शाह: डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में नए आपराधिक कानूनों पर प्रदर्शनी का आयोजन

0

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रोहतक पहुंचे हैं। जहां आईएमटी स्थित साबर डेयरी के 325 करोड़ की लागत से तैयार हुए नए प्लांट का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी व अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे। साबर डेयरी का रोहतक के आईएमटी में पहले से प्लांट हैं। अब नया प्लांट लगाया गया है, जिसको लेकर कहा जा रहा कि यह देश का छाछ, दही व योगर्ट का सबसे बड़ा प्लांट होगा। इसमें दही की उत्पादन क्षमता 150 मीट्रिक टन, छाछ की तीन लाख  लीटर, योगर्ट व मिठाई की 50-50 लाख मीट्रिक टन प्रतिदिन रहेगी।

बता दें कि अमित शाह एमडीयू के खेल मैदान में ‘स्वदेशी से स्वावलंबन’ थीम पर आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यहां वे 2,200 कारीगरों को टूल किट वितरित करेंगे और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत 301 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी प्रदान करेंगे। साथ ही पीएमईजीपी इकाइयों, सेंट्रल पुनि प्लांट और खादी ग्रामोद्योग भवनों का उद्घाटन होगा।

रोहतक से सीएम नायब सैनी के साथ कुरुक्षेत्र पहुंचने के बाद अमित शाह 3 बजे मेला ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे। यहां तीन नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम) पर आधारित 5 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। प्रदर्शनी में कानूनों से जुड़े परिवर्तनों, उपलब्धियों और सकारात्मक परिणामों को दर्शाने के लिए 10 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें पुलिस कंट्रोल रूम, थाना, अस्पताल का पोस्टमॉर्टम, कोर्ट, लैब, जेल आदि विभागों की मॉडल प्रदर्शनी शामिल है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर