अम्बाला पुलिस ने मुम्बई से पकड़े 3 साइबर ठग: 2 लाख 60 हजार रूपये व 4 मोबाइल बरामद, मामले में अब तक 24 आरोपी काबू

अंबाला: अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना साइबर क्राईम पुलिस लगातार साइबर ठगों को काबू कर जेल की सलाखों के पीछे भेज रही है। इसी कड़ी में साइबर पुलिस अम्बाला ने शेयर मार्किट के नाम पर करोड़ों रूपये की ऑनलाइन साइबर ठगी करने के मामले में साइबर पुलिस अम्बाला ने कार्यवाही करते हुए आरोपी गोबिन्द निवासी बजरंग कालोनी विजय नगर थाना विजय नगर जिला अजमेर राजस्थान को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार 10 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया था। रिमाण्ड के दौरान आरोपी ने बतलाया कि इस मामले में आरोपी आशीष कोठारी व चेतन निवासी बजरंग कालोनी विजय नगर थाना विजय नगर जिला अजमेर राजस्थान वर्तमान पता किराएदार साकेत बिल्डिंग मुम्बई भी मामले में संलिप्त है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी आशीष कोठारी व चेतन को भी मुम्बई से गिरफ्तार कर मुम्बई न्यायालय से 4 दिन का ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त करके आरोपियों के मुख्य ठिकाना राजस्थान से 2 लाख 60 हजार रूपये व 4 मोबाइल फोन बरामद किए।
न्ययालय के आदेशानुसार आरोपी गोविन्द को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया व अन्य दोनों आरोपियों का 5 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जानी है। मामले में अब तक कुल 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 62 लाख रूपये, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया जा चुका है। मामले की जाँच गहनता से की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए निरीक्षक विनोद कुमार ने बतलाया कि शिकायतकर्ता पीड़ित महिला ने 20 अप्रैल 2024 को थाना साईबर क्राईम जिला अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी विक्रान्त कुमार व अन्य ने उससे शेयर मार्किटिगं के नाम पर फर्जी शेयर मार्किट में ऑनलाइन पैसे इन्वैस्ट करवाकर करीब 3 करोड़ 20 लाख रूपये ठगने का आपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 62 लाख रूपये बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आमजन से अपील की हुई है कि किसी भी साइबर ठग के बहकावे में आकर ऑनलाइन पैसे कमाने के लालच में ना आएँ। उन्होंने कहा कि साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरन्त हेल्पलाइन नम्बर-1930 पर कॉल करके अपनी शिकायत तुरन्त दर्ज करवाएँ ताकि समय रहते उचित कार्यवाही हो सके।