Ambala News: विदेश भेजने वाले एजेंटों पर दर्ज हो केस, हरियाणा मंत्री अनिल विज ने की मांग, बोले- जब मैं गृहमंत्री था तो…

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में अवैध तरीके से युवाओं को अमेरिका भेजने वाले एजेंटों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि डिपोर्ट होकर जो लोग वापस लौटे हैं, वे अवैध तरीके से गए थे। साथ ही एजेंटों ने भी उन्हें गैरकानूनी तरीके से भेजा था। ऐसे में सभी एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए, जो गैरकानूनी तरीके से काम कर रहे हैं।
गृहमंत्री रहते हुए 1150 को गिरफ्तार करवाया
अनिल विज ने बताया कि जब वह हरियाणा के गृहमंत्री थे, तो उन्होंने दो एसआईटी गठित की थी। इस दौरान कुल 1150 कबूतरबाजों लोगों पर केस दर्ज किया गया। पहली बार में 600 और दूसरी बार में 550 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा आगे उन्होंने कहा विदेश जाने के लिए कानूनी रास्ते भी हैं। ऐसे में अगर किसी को विदेश जाना है, तो उसके लिए वैध तरीकों से जाए।
दिल्ली चुनाव में वोटिंग के बाद लगातार सियासत जारी है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने आरोप लगाए हैं, कि बीजेपी आप विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर दे रही है। इस पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पागल हो गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हारे हुए लोगों को कोई पैसा क्यों देगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सारे सर्वे बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी हार रही है, तो ऐसे में हारने वाले लोगों से संपर्क करने की कोई जरूरत ही नहीं है।
परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में परिवहन विभाग को डिजिटल किया जा रहा है। इसके लिए एक ऐप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस ऐप से यात्रियों और विभाग को पता चल सकेगा कि कौन सी बस कहां पर चल रही है। इसके अलावा मंत्री ने बताया कि जिस तरह एयरपोर्ट पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगे हुए होते हैं, उसी तरह हरियाणा में भी बस स्टैंड पर भी ऐसे बोर्ड लगाए जाएंगे।