अमरनाथ यात्रा रोकी गई, भारी बारिश के चलते पहलगाम और बालटाल से आवाजाही बंद

0

अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट आया है। आज अमरनाथ यात्रा रोकी गई है, क्योंकि भारी बारिश हो रही है। इसलिए बालटाल और पहलगाम से यात्रियों की आवाजाही फिलहाल के लिए रोक दी गई है। बता दें कि जम्मू कश्मीर में मौसम काफी खराब है और बीते दिन से भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं। कई जिलों में अंडरपास बारिश के पानी से भरे हुए हैं। पहाड़ों के दरकने और भूस्खलन होने का खतरा भी बना हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 5 दिन यानी 21 जुलाई तक जम्मू कश्मीर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की हुई है।

बता दें कि पहलगाम वाला रास्ता अनंतनाग जिले से शुरू होता है और इस रास्ते से बाबा अमरनाथ की गुफा तक पहुंचने में 36 से 48 किलोमीटर तक का सफर यात्री तय करते हैं। क्योंकि यह रास्ता कम ढलान वाला है। इसलिए इस रास्ते को बुजुर्ग यात्रियों के लिए सही माना जाता है। दूसरी ओर, बालटाल वाला रास्ता गांदरबल जिले से शुरू होता है। इस रास्ते से बाबा अमरनाथ की गुफा तक पहुंचने का सफर 16 किलोमीटर लंबा है। यह रास्ता ज्यादा ढलान वाला है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर दोनों रास्तों पर सेना के जवानों, पैरामिलिट्री फोर्स, CRPF और पुलिस तैनात की गई है। सेना, केंद्र सरकार और गैर-लाभकारी संगठनों द्वारा जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *