Amarnath Yatra: श्री अमरनाथ यात्रा आज से शुरू, पहले जत्थे को उपराज्यपाल ने किया रवाना

श्री अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है। पहला जत्था आज तड़के जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बम बम भोले और भारत माता की जय के जयघोष किए। कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं के जत्थे में कोई डमरू बजा रहा था, तो कोई शंखनाद कर रहा था। पूरा माहौल शिवमय हो गया था।
पहलगाम में हुए हमले के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था बहुत ही कड़ी है। सुरक्षा व्य़वस्था के भी बाबा बर्फानी के भक्त कहीं शिव के ध्वज तो कहीं तिरंगा झंडा लहरा रहे थे। जत्थे में आस्था, उत्साह और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। पहले जत्थे में 5,892 श्रद्धालु छोटे-बड़े वाहनों में रवाना हुए।
जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना हुए पहले जत्थे का रास्ते में जगह-जगह फूल-मालाओं से श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत हुआ और शिवभक्त जयघोष लगाते हुए आधार शिविर बालटाल और पहलगाम पहुंच गए। इस दौरान मौसम बेहद ही सुहावना रहा।
कश्मीर (Kashmir) में इन दोनों आधार शिविरों में भी शिव भक्ति की धारा बह रही है। काफी संख्या में श्रद्धालु पहले ही पहलगाम (Pahalgam) व बालटाल (Baltal) पहुंच चुके हैं।
गुरुवार तड़के श्रद्धालु बालटाल और पहलगाम से पवित्र गुफा की तरफ रवाना किए जाएंगे। छोटा रास्ता होने के कारण बालटाल से जाने वाले श्रद्धालु शाम तक पवित्र हिमलिंग के दर्शन कर लेंगे। इससे पहले जम्मू में आधार शिविर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया।
इस मौके पर उपराज्यपाल ने शिवभक्तों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। उपराज्यपाल ने कहा कि हाल के आतंकी घटनाक्रम के बावजूद भोले बाबा के भक्त बड़ी संख्या में यात्रा में भाग ले रहे हैं, जो उनकी अटूट श्रद्धा को दर्शाता है। उपराज्यपाल ने आशा जताई कि इस वर्ष की यात्रा अब तक की सबसे ऐतिहासिक यात्रा होगी। जत्थे के रवाना होते समय श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था।