Amarnath Yatra: आज फिर सस्पेंड हुई अमरनाथ यात्रा, भारी बारिश के कारण आई बाधा

अमरनाथ यात्रा आज फिर सस्पेंड हो गई है। एक आदेश जारी करके पहलगाम और बालटाल दोनों शिविरों से अमरनाथ यात्रा आज 30 जुलाई 2025 के लिए स्थगित कर दी गई है। कश्मीर के आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने अमरनाथ यात्रा स्थगित किए जाने का आदेश जारी किया और बताया कि आज सुबह से ही बालटाल और पहलगाम में भारी बारिश हो रही है। इस लिए दोनों इलाकों में शिविरों से यात्रा शुरू नहीं हो पाई। शिविरों में लौट रहे यात्रियों को भी जहां हैं, वहीं रुकने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि अब से पहले गत 17 जुलाई को भी अमरनाथ यात्रा एक दिन के सस्पेंड की गई थी। अगले दिन 18 जुलाई को 7908 श्रद्धालुओं के साथ यात्रा फिर से शुरू हुई थी। 17 जुलाई को घाटी में 30 से ज्यादा घंटे बारिश हुई थी, जिसके कारण कई जगहों पर भूस्खलन होने से रास्ते ब्लॉक हो गए थे। एहतियात बरतते हुए आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने अमरनाथ यात्रा सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है।