हरियाणा में 26 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल, शिक्षा मंत्री ने किया एलान

हरियाणा में 26 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। प्रदेश में तृतीय श्रेणी के पदों के लिए 26 और 27 जुलाई को सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) होगी। यही वजह है कि प्रदेश सरकार ने 26 जुलाई यानी शनिवार को सभी स्कूलों में छुट्टी का एलान किया है। जींद के चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय में पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढाडा ने इसकी घोषणा की। इन स्कूलों में प्राइवेट और सरकारी दोनों स्कूल शामिल रहेंगे।
वहीं, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने एलान किया है कि अमृतधारी सिखों को धार्मिक चिह्न पहनने की छूट रहेगी। चूंकि तीज हरियाणा का प्रमुख पर्व है, इसलिए महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने की छूट रहेगी।
अमृतधारी सिखों तथा शादीशुदा महिलाओं को तय समय से पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा, ताकि उनकी जांच हो सके। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बुधवार को परीक्षा की तैयारियों के संबंध में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुल 13 लाख 48 हजार 697 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
सीईटी के लिए प्रदेश भर में करीब 14 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे। आयोग चेयरमैन ने बताया कि प्रदेश में कुल 1338 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर औसतन दस पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
इसके अलावा 1400 एचएसएससी प्रतिनिधियों को तैनात किया गया है। जिन संस्थानों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, वहां के कर्मचारियों को परीक्षा अमले के रूप में तैनात किया गया है।
कई युवा सीईटी को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर आयोग को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति देने तथा एडमिट कार्ड जारी करने का निर्देश देने की मांग की है।
याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि उन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन पत्र समय पर भरा, सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए, फीस का भुगतान भी किया और फार्म को अंतिम रूप से जमा कर दिया था।